गाजीपुर-युवक की गोली मारकर हत्या
गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी शिव मूरत राजभर आयु 24 वर्ष अपने मित्र सचिन राजभर और देवदास के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर प्रतिदिन की भांति मरदह-कासिमाबाद बाईपास मार्ग पर स्थित जिम गए थे। जिम बंद होने के कारण देर शाम तीनों मित्र घर वापस लौट रहे थे। कंसहरी गांव के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद का कारण जानने व देखने के लिए तीनों बाइक सवार मौके पर रुक गए। इसके कुछ देर बाद तीनों युवक बाइक से सिरसी मौजा से हरिकरनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर जैसे ही बढे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तीनों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान शिवमूरत राजभर के कंधे से होते हुए गोल सीने में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग गए।गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा गई। गंभीर रूप से घायल शिवमूरत को उपचार के लिए मऊ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया।हत्या की सूचना मिलते ही परिजन रोने लगे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस कप्तान गाजीपुर ओमवीर सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।