ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- युवक पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 26.09.2024 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराही के मु0अ0स0- 202/24 धारा 191(2)/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1. अजीत यादव पुत्र मग्गू यादव उम्र करीब 26 वर्ष 2. विनोद यादव पुत्र काशी यादव उम्र करीब 35 वर्ष 3. सुदामा यादव पुत्र स्व0 रामहरख यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को बबुरहनी पुलिया के पास राजनपुर मोड से समय करीब 05.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। जिसमें धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।ज्ञात हो की 24‌सितंबर की सुबह को राजनपुर निवासी युवक अजीत यादव आयु 24‌ वर्ष सौच के लिए जा रहा था।घर से २०० मीटर दूर पहले से घात लगाए बदमाशों ने अजीत पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली युवक के दाहिने कंधे पर लगी और वह लहूलुहान हो कर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु पहले सीएचसी सैदपुर लायी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी गांव का ही रहने वाला है तथा उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की सक्रियता से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-

  1. अजीत यादव पुत्र मग्गू यादव उम्र करीब 26 वर्ष
  2. विनोद यादव पुत्र काशी यादव उम्र करीब 35 वर्ष
  3. सुदामा यादव पुत्र स्व0 रामहरख यादव उम्र करीब 40 वर्ष
    निवासीगण ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तारी का विवरणः-
    गिरफ्तारी का समय – 05.35 बजे
    गिरफ्तारी का तिथि- 26.09.2024
    गिरफ्तारी का स्थानः – बबुरहनी पुलिया के पास राजनपुर मोड थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
  4. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  5. का0 अंकित चौधरी थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  6. का0 संजय सिंह थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  7. का0 कुलदीप पासवान थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  8. का0 अनिल कुमार थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  9. का0 आजाद हिन्द थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर