गाजीपुर-युवाओं नें गाँव में बाँटा साबुन, सैनिटाइजर व मास्क

गाजीपुर-आज दिनांक 11-04 -2020 ग्राम सभा ढेलवां में सेवा भारत के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को हैंडवास मास्क, डेटॉल साबुन सैनिटाइजर आदि वितरित किया गया इस दौरान वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया गया इसके अलावा लोगों को लॉक डाउन का पालन करने व हाथ धोने की जानकारी औऱ लोगो को यह भी बताया गया कि घर से बाहर न निकले । साथ ही घर पर रहकर ही इस बीमारी से बचा जा इस कार्यक्रम में चार मुख्य बिन्दुओ पर बात किया गया । कोरोना क्या है।औऱ कैसे फैलता है।इसका लक्षण क्या है।औऱ इससे कैसे बचा जाये।इन सब बिन्दुओ पर चर्चा की गई।इसमे उपस्थित सेवा भारत के प्यारेलाल(राज्य समन्वयक) प्रदीप कुमार सहगल,आराधना आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply