गाजीपुर-युवा के कार्यकर्ताओं नें 80 परिवारों में खाद्य सामग्री बितरण किया

गाजीपुर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में देवकली ब्लॉक के कार्यकर्ता इंद्र केस सिंह और उनकी पूरी टीम की उपस्थिति में देवकली ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बासुचक एवं उसके आसपास के ग्राम सभाओं में जरूरतमंद 80 परिवार को 3 दिन का खाद्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आटा चावल आलू ,दाल ,तेल ,नमक ,मसाला, प्याज इत्यादि खाद्य सामग्री वितरित की गई ।

खाद्य सामग्री पा कर लोग काफी प्रसन्न चित्त नजर आए तथा लोगों ने संगठन के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस मौके पर युवा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी एक विकराल रूप धारण कर चुकी है। तथा इससे आप लोग बचे। लोगों से उचित दूरी बनाए रखें। सैनिटाइजर से निरंतर हाथ साफ करें और मास्क हमेशा लगाए रखें। भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को सर्वमान्य मानकर नियमो का पालन करें और लाकडॉउन में अपने घरों से बाहर नही निकले।

इस मौके पर उन्होंने देवकली ब्लाक के सक्रिय कार्यकर्ता इंद्र केस सिंह एवं ब्लाक के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप लोगों ने दिन रात मेहनत करके जो भोजन सामग्री असहायों तक पहुंचाने का कार्य किया है उससे निरंतर समाज आप लोगों का ऋणी रहेगा ।आप लोग समाज में एक प्रेरणा स्रोत है।इस मौके सुरेश सिंह बिजली विभाग बेचन सिंह सतीश सिंह सत्येंद्र सिंह सिटी सिंह विनय कुमार विकास सिंह अनुराग सिंह चंदन सिंह अवधेश सिंह कन्हैया सिंह प्रतीक सिंह गोलू सिंह पप्पू सिंह अमन सिंह पवन सिंह मनीष सिंह हैप्पी सिंह छोटू सिंह दिव्यांश सिंह अभिजीत सिंह मनी सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply