गाजीपुर: यू-डायस का डाटा त्रुटिरहित फीडिंग हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

गाजीपुर 20 मार्च, 2025 : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 19.03.2025 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग, गाजीपुर के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता में यू-डायस$ 2024-25 की त्रुटिरहित डाटा फीडिंग एवं शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियो, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, ब्लॉक एम0आई0एस0, कम्प्यूटर आपरेटर के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद गाजीपुर के समस्त विकास खण्डो से यू-डायस का कार्य देख रहे कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहें। उक्त कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर हेमन्त राव द्वारा उपस्थित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यू-डायस कार्य को ससमय सम्पादित करते हुए प्रत्येक दिवस इसकी समीक्षा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ की जाय। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधानाचार्या रागीनी श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीषा पाण्डेय, सुरेन्द्र पटेल, राजीव यादव, मिनहाज आलम, बीरबल राम, दिनानाथ साहनी, उदयचन्द राय, जिला समन्वयक एमआईएस देवेश सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे उक्त कार्यशाला का संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।