गाजीपुर-ये महिलाएं हुई सहकारी संघ की निदेशक

142

गाजीपुर: सैदपुर ब्लाक स्थित खानपुर सहकारी संघ के चुनाव में अमहेता की पूर्व प्रधान सुनीता सिंह को सभापति और भाजपा नेता लालबहादुर यादव को उपसभापति निर्वाचित किया गया। निदेशक पद पर महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संध्या सिंह सिधौना और विंदु राजभर सराय सुल्तान को निदेशक मंडल में शामिल किया गया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के लिए जितेंद्र प्रताप सिंह, सीमा यादव, रामअवध राम और डीसीएफ गाजीपुर के लिए सूर्यनाथ यादव, विपिन कुमार, उदय सिंह व क्रय विक्रय संघ सैदपुर के लिए तहसीलदार सिंह प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किये गए। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव के समय पूर्व एमएलसी विजय यादव, हाफेड के निदेशक संजय सिंह, सैदपुर संघ के निदेशक अभय सिंह, चुनाव अधिकारी संतोष पांडेय, सचिव शिवप्रकाश तिवारी, रामधनी यादव, सन्तोष जायसवाल, हरिनाथ पाल, प्रदीप सिंह पप्पू, रमेश यादव रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries