ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – ये लोग मंत्री के हाथ हुए सम्मानित

गाजीपुर 03 अगस्त, 2024 (सू0वि0) -माननीय मंत्री जी जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ०प्र० श्री स्वतंत्र देव सिंह, माननीय मंत्री जी जल शक्ति विभाग द्वारा ग्राम-कटैला नगवा विकास खण्ड सदर गाजीपुर में लघु सिचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना अर्न्तगत उथले नलकूप से लाभान्वित श्री अजय प्रताप सिंह पुत्र श्री रामाशंकर सिंह, ग्राम-अवदर, श्री मान्धाता सिंह पुत्र श्री प्रभुनाथ सिंह ग्राम-मधुबन, श्री रामअवध यादव पुत्र श्री सतिराम यादव ग्राम- परेवा, श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव पुत्र श्री गंगा लाल ग्राम-छपरी, श्री जवाहिर कुशवाहा पुत्र श्री द्वारिका कुशवाहा ग्राम-सिधार बुजुर्ग विकास खण्ड-मनिहारी एवं मध्यम गहरे नलकूप से लाभान्वित कृषक श्री अमरनाथ यादव पुत्र श्री रमाकान्त यादव ग्राम देवकठियों, श्री नखडू सिंह यादव पुत्र स्व० निठाली ग्राम-देवकठियों विकास खण्ड-विरनों तथा गहरे नलकूप से लाभान्वित श्रीमती विद्वयावती पत्नी श्री सुब्बा राम ग्राम सरायपीर मुहम्मद विकास खण्ड-सदर को प्रमाण पत्र वितररित कर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के समय श्री शरद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, ल०सि० खण्ड-वाराणसी एवं श्रीमती रीना कुमारी, सहायक अभियन्ता, ल०सि० गाजीपुर तथा अवर अभियन्ता (ल०सि०) / बो०टे०/स०बो०टे० एवं मुख्य मंत्री लघु सिचाई योजना से लाभान्वित अन्य कृषक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।