गाजीपुर-योगी सरकार 69 हजार शिक्षक भर्ती में तथ्य छिपा घोटाले कर रही है

ग़ाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी, गाजीपुर के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 11 जून को अजय कुमार “लल्लू” महा रसोई में हजारों कामगार प्रवासियों के लिए चल रहे भंडारे में स्नातक एमएलसी चुनाव 2020 के कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने भी शिरकत की, इस महा रसोई के आयोजन में स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी संजीव सिंह ने स्थानीय जिला कोंग्रेस कमेटी की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो कांग्रेस पार्टी अपनी सेवा पहुंचाना चाहती है, वह गाजीपुर जिला कोंग्रेस कमेटी के सदस्य बखूबी कर रही है।
इस अवसर संजीव सिंह ने योगी सरकार पर 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार द्वारा तथ्य छिपा कर घोटाले किए जाने का आरोप लगाया, वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में वर्षो से कार्य कर रहे संविदा कर्मियों के साथ न्याय नहीं हुआ, प्रदेश आज संविदा प्रदेश बनकर रह गया है, एमएलसी प्रत्याशी ने कोरोना काल मे वेतन भोगी और पेंशनरों के साथ कोरोना वारियर्स के डीए काटे जाने पर भजपा सरकार के नीतियों की आलोचना कर कहा कि हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हमेशा से इन मुद्दों को उठाते रहे हैं और आगे भी सरकार के गलत नीतियों की भर्त्सना करते रहेंगे।
इस मौके पर कोंग्रेस जिला अध्यक्ष श्री सुनील राम ने भी भाजपा के दमनकारी नीतियों की आलोचना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जल्द से जल्द मुकदमे वापस कर जेल से रिहा करने की मांग की है।
कोंग्रेस कार्यालय पर आयोजित महा रसोई के इस अवसर पर श्री रवि कांत राय, चंद्रिका सिंह, जनक कुशवाहा, राजीव सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, शंटू जैदी, हिमांशु श्रीवास्तव, चम्भित राम, शबीबुल हसन, आदिल, वरुण कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज उपाध्याय, विद्याधर पांडे, विभूति राम, ओमप्रकाश राजभर, नर नारायण तिवारी, झुंना शर्मा, ओम प्रकाश पासवान, शरद उपाध्याय, पप्पू भाई और मो०बाबर आदि लोग उपस्थित थे।
निवेदक-
अजय कुमार श्रीवास्तव
जिला कांग्रेस कमेटी, गाज़ीपुर