गाजीपुर-योग पखवारे का सीडीओ ने किया शुभारंभ

गाजीपुर- मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में योग पखवारा का शुभारंभ किया ।यह योग पखवारा 15 जून से 30 जून तक चलेगा ।आज मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में योग वैलनेस सेंटर महाहर जनपद गाजीपुर के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं योग सहायक सैयद सलमान हैदर के द्वारा नेहरू स्टेडियम गोरा बाजार में सुबह 6:00 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें प्रशिक्षक द्वारा वृक्षासन पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन वज्रासन ,स्वशासन, मकरासन, भुजंगासन आदि आसनों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के साथ साथ योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।