ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: रफ्तार का कहर एक की मौत

गाजीपुर:जनपद में तेज रफ्तार का कहर आयेदिन किशोरों, युवकों की जान ले रहा है लेकिन युवक और अपने वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाने के बजाय हवा में उड़ने पर गर्व महसूस करते हैं और अपने सहित दुसरो के जान के भी दुश्मन बन रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया बृहस्पतिवार को सायं 7 बजे देखने को मिला जब जमानिया कोतवाली क्षेत्र की गांव बुढाडीह निवासी चंदन पासी आयु 25 वर्ष अपनी मां का उपचार करा कर मां को गांव छोड़ने के बाद अपने साथी रामसेवक उर्फ कल्लू आयु 28 वर्ष के साथ जमानिया स्टेशन बाजार स्थित उसके होटल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक उछलकर दूर जा गिरी और चंदन पासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथी रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने दुर्घटना की जानकारी जमानिया कोतवाली पुलिस को दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन ले आई ।वहीं आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए ।इस संदर्भ में जब जमानिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त किया गया तो उन्होंने बताया कि जमानिया स्टेशन पर एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें चंदन पासी नामक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।