गाजीपुर-राजभर का मंत्रीमंडल से त्यागपत्र, एनडीए से अलग

गाजीपुर-अंततःवही हुआ जिसकी बार-बार लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे । आज योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कठोर फैसला लेते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए एनडीए गठबंधन से अलग होने का एलान किया। ओमप्रकाश राजभर के अनुसार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले दम पर ही 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने वलियां में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।राजभर के अनुसार उन्होंने हमेशा गठबंधन धर्म निभाने का प्रयास किया ।सहयोगी दल होने के नाते पुर्वांचल की केवल एक सीट से चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसे भी दरकिनार कर दिया गया। राजभर ने कहा उन्होंने केवल घोसी लोकसभा सीट की मांग किया था।

Leave a Reply