गाजीपुर- राजमिस्त्री की स्कूटी पलटने से राम नाम सत्य

गाजीपुर-कब ,कैसे और कहां किसकी मौत हो जायेगी यह कोई नहीं जानता है। एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे राजमिस्त्री लालजी राम ने सोचा भी नहीं होगा की रास्ते में मौत इंतजार कर रही है।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास सिखड़ी दुल्लहपुर मार्ग पर मंगलवार की रात स्कूटी अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिसमे स्कूटी सवार एक की मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुद्दनपुर निवासी लालजी राम तथा अशोक राम सिखड़ी क्षेत्र से निमंत्रण से वापस लौट रहे थे ।रात नौ बजे जब दोनो स्कूटी सवार ददरा गांव के पास से गुजर रहे थे तभी विपरीत दिशा से मछली बेचकर लौट रहे एक साईकिल सवार के पीछे बधे फाईबर बाक्स सेस्कूटी के हैंडिल की हल्की सी टक्कर हो गयी स्पीड अधिक होने के चलते दोनो सवार सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद साईकिल सवार साईकिल लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना किसी ने दुल्लहपुर थाने पर दी तब तक लालजी राम को मरा समझकर आंशिक रुप से घायल अशोक स्कूटी लेकर घर चला आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल लालजी राम 42 को लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।आजमगढ के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान लाल जी राम पुत्र पतिराम की मौत हो गयी ।घायल अशोक को ईलाज के लिए मऊ में भर्ती कराया गया है मृतक लालजी के तीन पुत्र है वह राज मिस्त्री का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। पत्नी दासी देवी का रो रो कर बुरा हाल था । दुल्लहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।