गाजीपुर-राजेश्वरी विकलांग विद्यालय में हुआ बृक्षारोपण
गाजीपुर-समर्पण संस्था शास्त्री नगर, गाजीपुर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग (दिव्यांग) विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत 100 पौधों का रोपण किया गया।
अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (प्रभारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ) निशांत उपाध्याय जी ने विद्यालय प्रांगण में शिरकत की।
मुख्य अतिथि के स्वागत उपरान्त संस्थान निदेशिका सुश्री सविता सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करने में इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
वृक्षारोपण के बाद उपाध्याय जी संस्थान के विशेष शिक्षिका लक्ष्मी वर्मा के माध्यम से श्रवण दिव्यांग छात्रो के सम्प्रेषण के तरीके एवं सहायक उपकरणों से रूबरू हुए। संस्थान के कोर्स कोआर्डिनेटर (श्रवण बाधित) अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि समर्पण संस्था दिव्यांग बच्चों को राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक तौर पर मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास के लिए उचित शिक्षण प्रबंधन के मामले में प्रदेश की उच्च श्रेणी की संस्थाओं में है, परन्तु दिव्यांग जन के संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी का आर्थिक भार निदेशिका महोदया को ही वहन करना पड़ता है। संस्थान में वर्तमान आडियोमेट्री के उपकरणों की सख्त आवश्यकता है ताकि बच्चो के आकलन की प्रक्रिया में बाधा न हो।अतः इस मामले पर सरकार एवं आम जनमानस के सहयोग की आकांक्षा हैं क्योंकि श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों के लिए भाषा विकास प्रक्रिया ही अवरोध बनती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि संस्थान में मानसिक दिव्यांग बच्चों के सूक्ष्म एवं गतिक कौशलो को विकसित करके, कार्यात्मक क्षमता की वृद्धि से व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि इनकी भी राष्ट्र की प्रगति में भूमिका हो एवं समाज का हिस्सा बन सके।
उपाध्याय जी ने निदेशिका के प्रयासों की सराहना की एवं कहा कि पूर्वांचल की धरती पर सीमित संसाधनों एवं तकनीक के बावजूद भी संस्थान दिव्यांग जन हितार्थ सेवा के लिए तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं से एक भी दिव्यांग वंचित नहीं रहेगा। अभियान में छात्र छात्राओं सहित विशेष शिक्षक अभिषेक सिंह अशोक यादव, राजेश कुमार एवं विशेष शिक्षिका सुमित्रा, नाजिया, सुमन एवं अन्य गणमान्य जन की उपस्थिति रही।