गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी ‘हरिशंकरी’ गाजीपुर के तत्वावधान में दिनांक 28-10-2020 दिन बुधवार को सायं 4 बजे से कलेक्टर धाट पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, भईया लक्ष्मण एवं माता जानकी के द्वारा गाज़ीपुर की मशहूर “गंगा पूजईया” का कार्यक्रम कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर माँ गंगा का पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रों के साथ पूजन, अर्चन एवं आरती वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।
कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम गाज़ीपुर की रामलीला के प्रमुख मंचनो में से एक है और रीति के अनुसार भगवान श्रीराम जब जानकी माता के साथ लंका विजय उपरांत राम राज्यभिषेक से पूर्व माँ गंगा की पूजा करते रहे हैं, उसी लीला का मंचन पात्रों द्वारा सादे समारोह में किया गया और सन 2020 की रामलीला की अंतिम कड़ी के रूप में श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम हरिशंकरी स्थित श्री राम चबूतरे पर 31 अक्टूबर 2020 दिन – शनिवार को पुरे आवश्यक विधि विधान के साथ कोविड – 19 गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रूप में सम्पन्न किया जाएगा।
गंगा गंगा पूजईया के इस कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष – श्री दीनानाथ गुप्ता, मंत्री – ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी, कोषाध्यक्ष – अभय अग्रवाल, वीरेश राम वर्मा, पंडित लव त्रिवेदी, विनय सिंह, रोहित अग्रवाल, बांके तिवारी, शिवपूजन तिवारी, राजा भईया तिवारी, प्रह्लाद पांडेय एवम केवट समाज के साथ शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
