ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- राज्य सभा सांसद पंहुची पीड़ित के घर

गाजीपुर -सुहवल थाना क्षेत्र के सरैया चट्टी पर बीती रात युवक धर्मेंद्र बिंद को प्रतिबंधित असलहे से गोली मार दी गई‌। परिजनों द्वारा कुछ नामजद और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना सुहवल में लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में रात दिन छापेमारी कर रही है।घटना की जानकारी होने पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत दिल्ली से सीधे घटनास्थल पहुँची और पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर हालत में न्याय मिलेगा। मौके पर ही डा. संगीता बलवंत ने पुलिस अधीक्षक से मामले में गम्भीरता से छानबीन व अपराधियों की शिनाख्त करके यथाशीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।
राज्यसभा सांसद ने पीड़ित परिवार से कहा की उत्तर प्रदेश में योगी बाबा की सरकार है ,किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है।परिजनों को सांत्वना दी और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।