ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर-रामपुर मांझा पुलिस द्वारा वारंटी गिरफ्तार
गाजीपुर -अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 गजेन्द्र राय व चीता मो0 दिन थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर द्वारा दबिश देते हुए फौजदारी फौ0मु0नं0 555/17 स्टेट बनाम सुग्रीव पाण्डेय धारा 323/504/506 IPC आदि थाना करण्डा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-8 गाजीपुर 1. चन्दन पाण्डेय पुत्र गोपाल पाण्डेय उम्र 32 वर्ष ग्राम रामपुर माँझा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारंटी–
- चन्दन पाण्डेय पुत्र गोपाल पाण्डेय उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम रामपुर माँझा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- उ0नि0 श्री गजेन्द्र राय थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर।
2- चीता मोबाइल दिन थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर