गाजीपुर”संयुक्त सशक्त युवा के तत्वाधान में युवादिवस पर हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान।”
गाजीपुर-आज 12 जनवरी2021 को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती एवं सामाजिक संगठन एसएसवाई (संयुक्त सशक्त युवा) का नौवाँ वार्षिकोत्सव ‘आशीर्वाद वाटिका’ निकट रौज़ा, होम्योपैथिक कॉलेज, गाज़ीपुर मे सम्पन्न हुआ। जिस अवसर पर नगर में लगातार 125 दिनों तक कोरोनाकाल में सेनेटाइज़ेशन, दुग्ध-वितरण, भोजन-वितरण, मास्क-वितरण इत्यादि माध्यमों से जनसेवा करने वाले जिले के होनहार युवा क्रमशः निशांत सिंह, विधुशेखर सिंह, छत्रसाल सिंह, विकास यादव एवं मोहित सिंह को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर टीम के सभी सदस्यों ने ऐसी किसी भी आपदा तथा सामाजिक आवश्यकता पर अपना सहयोग लगातार बनाये रखने का वचन दिया तथा विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात करने व समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बचनबद्ध व्यक्त किया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.