गाजीपुर-रिकॉर्ड मतों से हराऊंगा प्रतिद्वंद्वी को-अफजाल अंसारी

गाजीपुर -सपा बसपा गठबंधन से गाजीपुर लोकसभा -75 के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र चार सेटों सौंपा। अफजाल अंसारी के प्रस्तावको में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा तथा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नन्हकू यादव थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार देश के नागरिकों को मात्र दिवास्वप्न दिखाने का काम किया है। वर्ष 2004 में मैंने अपने लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद को 2 लाख मतों के अन्तर से पराजित किया था, लेकिन 2019 के चुनाव में यह अन्तर और भी बढेगा। 2004 में मै मात्र एक दल उम्मीदवार था आज तो चार दलों का संयुक्त प्रत्याशी हुँ।नामांकन के बाद मोहनपुरवां में स्थित बसपा कार्यालय के पास जनसभा को संबोधित करने वालों में पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह , पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,सपा जिलाध्यक्ष डा० नन्हकू यादव , बसपा के मनोज विद्रोही, सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राम ,जमानिया विधानसभा प्रभारी लालचंद राम ,गिरधारी राम, शंकर राम ,व्यास मुनि राम के साथ समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश यादव,परसुराम बिन्द, अतिक अहमद राईनी, आमीर अली,आफताब ,शहनवाज आदि सपा बसपा के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।