गाजीपुर- रूके मानदेय को लेकर 15 जून से आंगनबाडियों की काम बंद कलम बंद हड़ताल

गाजीपुर-आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन गाजीपुर के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आरटीआई कैम्पस .गाजीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर सदस्यों व पदाधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिंह ने कहा कि” आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण विभागीय स्तर पर कल भी हो रहा था और आज भी हो रहा है।शोषण के खिलाफ बार-बार चेतावनी देने के बाद भी विभाग शोषण करने से बाज नहीं आ रहा है। जिला अध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि “जनपद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय 5 माह से विभागीय लापरवाही के चलते रुका हुआ है इसके कारण आंगनबाड़ियों तथा सहायिकाओं के परिवार के समक्ष रोजी रोटी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है।बिभाग यदि 15 जून तक उनके पाँच मांह से रूके मानदेय को आंगनवाड़ी व सहायिकाओं के खाते में यदि भिजवाने में नाकाम रहता है तो जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका काम बंद -कदम बंद हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगी और इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी। जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने गैर विभागीय कार्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के उपयोग पर गहरा असंतोष व्यक्त करने के साथ ही कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बंद होने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समक्ष केंद्र संचालित करने की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका निदान विभाग को तत्काल निकालना चाहिए। इस बैठक के बाद आंगनबाडियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर 15 जून से काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर जाने का ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में पुतुल,रीता, उमा,अनिता, संगीता, सिन्धु लता, बिन्दु, इन्दु,रूकमणी, सबिता, गायत्री ,शमीमा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बैठक में भाग लिया।