गाजीपुर-रेल पटरियों पर किसे दी गयी श्रधांजलि

गाजीपुर- गोपालपूर में रेल पटरी पर कैंडल जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर मध्यप्रदेश के मृतक सोलह मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मृत मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जनसेवा संघ के अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि कोरोना संकटकाल में अपने रोजी रोटी से हाथ धो बैठे मजदूरों श्रमिको और कामगारों को दर दर भटकना पड़ रहा है। शहरों को अपने खून पसीने से सींचकर आधुनिक बनाने वाले कामगारों को खाली हाथ और खाली पेट अपने हाल पर छोड़ दिया गया। पैदल चलते हुए सैकडों किमी की दूरी तय कर अपने परिजनों के पास पहुचने के जज्बे ने उन्हें किसी भी हद तक गुजर जाने को विवश कर दिया। मोहित ने कहा कि पलायन कर रहे श्रमिकों कामगारों और लोगों से आग्रह है कि लॉकडाउन में भी सड़क और रेल मार्ग पर सावधानी से चलें दुर्गम और खतरनाक जगहों से यात्रा न करें आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है।।

Leave a Reply