गाजीपुर। रेलखंड गाजीपुर सिटी-बलिया के मध्य स्थित लोहे के हाइट गेज को काटकर रेल संपत्ति चोरी की वारदात हुई थी। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी पर पंजीकृत मुकदमा की जांच-पड़ताल चल रही थी। इसी क्रम एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक उदयराज, उप निरीक्षक गुलाब सरोज के साथ स्टाफ ने जिस वाहन पर माल को लोडकर गाजीपुर शहर तक लाया गया था, उसके चालक जंगीपुर थाना के कटैला निवासी चालक आसिफ अंसारी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को भी कब्जे में ले लिया। उक्त चालक की निशानदेही पर रेल संपत्ति को उठवाने में मध्यस्थता करने वाले नगर के लंका स्थित शिवम ट्रेडर्स कबाड़ दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान के संचालक बबेड़ी निवासी दिलीप कुमार राम की पहचान माल हाइट गेज को उठाने के लिए वाहनों को किराए पर तय कर भेजने वाले व्यक्ति के रूप में होने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिलीप कुमार राम के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा यह माल गाजीपुर के ग्राम अंधऊ स्थित मां शारदा ट्रेडर्स नामक कबाड़ी की दुकान पर बेचने के लिए भेजा गया था। इश पर उक्त कबाड़ दुकान पर तलाशी ली गई तो दुकान पर जंगीपुर के गांधीनगर निवासी संदीप कुमार गुप्ता मिला। वहां से उक्त हाइट गेज के चोरी माल में से लोहे का चार टुकड़ा बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की अलग-अलग भूमिका व शेष रेल संपत्ति को आगे बेचने के संबंध का खुलासा किया। आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्ता सभी को न्यायालय वाराणसी में पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा जेल भेजने का आदेश पारित किया गया।
