गाजीपुर-रेवतीपुर के युवक की जमानियां में मिली लाश

गाजीपुर-दिनांक 12 दिसंबर 2022-जमानियां थानाक्षेत्र के हेतिमपुर बघरी स्थित नहर पुलिया के पास एक अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली। जिसके बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष की थी और उसके शरीर पर पीला शर्ट व पैंट था। सुबह ग्रामीण जब नहर के पास शौच को पहुंचे तो वहां माथे के बाएं हिस्से में कटी हुई युवक की लाश फेंकी गई थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई।लोगों की सूचना पर तत्काल जमानियां पुलिस वहां पहुंची और शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद शिनाख्त के लिए पुलिस ने शोसल मीडिया का सहारा लिया।जिसके बाद युवक की पहचान अजय यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी रेवतीपुर (पट्टी बहोरिक राय) जनपद गाजीपुर के रूप मे हुई। जिस तरह से मृतक का माथा कटा है, उससे लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से युवक के माथे पर वार करके उसकी हत्या की गई है और शव को यहां फेंक दिया गया है।इस संदर्भ में जब जमानियां कोतवाल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दिया है।पुलिस तत्परता से जाँच पड़ताल में जूटी हुई है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।