गाजीपुर- रोजगार मेला 31 अगस्त को
गाजीपुर-निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, (परिसर) गाजीपुर में रोजगार मेला एवं कॅरियर – कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन दिनांकः-31.08.2024 को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में क्वैश कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा फ्लिपकार्ट में डेलीवरी व्याय हेतु साक्षातकार/चयन किया जायेगा।
नियोजक/कम्पनी द्वारा अपनी रिक्ति सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइटपोर्टल- तवरहंतेंदहंउण्नचण्हवअण्पद पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदनकर उक्त मेले मंे प्रातः-10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छायाप्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
……………………………