गाजीपुर- लगातार 51 दिन से जान जोखिम में डाल रहे है

गाजीपुर-कोरोना वॉरियर्स ‘टीम निशांत’ ने आज सेनेटाइज़ेशन अभियान को अनवरत जारी रखते हुये समस्त सरकारी आवासों को सेनेटाइज़ किया जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक आवास, मुख्य चिकित्साधिकारी आवास, एडीएम तथा सदर तहसीलदार आवास तथा आसपास के रिहायशी इलाकों को सेनेटाइज़ेशन के माध्यम से आमजनमानस को सुरक्षित रखने की अपनी इस मुहिम का हिस्सा बनाया। टीम निशांत के मुखिया निशांत सिंह ने कहा कि, “आज हमारी टीम को 51 दिन हो गये लगातार इस अभियान को अनवरत जारी रखते हुये, मैं आज इस अवसर पर अपने सभी टीम मेम्बर्स के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा करके नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार किया है तथा लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर मेरे साथ बने हुये हैं।” समूह सदस्यों में मोहित सिंह , विकास यादव, छत्रसाल सिंह, विधुशेखर सिंह,सतेंद्र राय, अंकित का प्रमुख योगदान रहा।