गाजीपुर-लाँकडाउन के साथ एक नई आफत
गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के तोगापुर गांव में गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। वहीं एक मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंदर रखे गृहस्थी के सारे सामान राख हो चुके थे। तोगापुर निवासी वनवासी प्रेम अपनी मड़ई में रहता था और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। कोरोना के चलते लॉक डाउन से किसी तरह से लोगों के सहारे परिवार का जीवन यापन हो ही रहा था कि तभी गुरूवार को उसकी मड़ई में किसी वजह से आग लग गई। किसी तरह से सभी ने बाहर भागकर जान बचाई। लेकिन अगलगी में बिस्तर समेत कुछ नकदी, साइकिल, अनाज, भूसा, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। वहीं अंदर बंधी एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। बहरहाल प्रेम के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।