गाजीपुर-लाँकडाउन में क्रिकेट खेलने पर एफआईआर

ग़ाज़ीपुर-जिले में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलना 29 खिलाड़ियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने 14 नामजद समेत 29 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। मामला मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव का है। थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लगातार मना करने के बावजूद भी ये युवकों ने लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए घरों से बाहर निकलकर क्रिकेट खेलना और घूमने-फिरने से बाज नहीं आए तो लॉक डाउन उल्लंघन की विधिक कार्यवाही करते हुए 29 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई।

Leave a Reply