गाजीपुर-लाँकडाउन में खेल रहे थे क्रिकेट और दर्ज हुआ मुकदमा

गाजीपुर-मालूम हो कि मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के सिपाहीपुरा बस्ती के 29 कि संख्या में नवयुवक क्रिकेट खिलाड़ी 14 अप्रैल की दोपहर एक बजे मैच खेल रहे थे। मटेहूं चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय मय हमराही मौके पर पहुंचे और लाक डाउन का हवाला देकर मैच बंद करने का अनुरोध किया।

इसपर कुछ युवकों को ये बात नागवार लगा और गोलबंदी करके पुलिस पर ईटा पत्थर चला कर हाथापाई करने लगें। घटना की जानकारी होने पर और पुलिस फोर्स पहुंची और किसी तरह मामला को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने 14 नामजद समेत 29 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन, बलवा, पुलिस पार्टी से मारपीट, दबंगई कि धारा में मुकदमा दर्ज किया और आरोपीयों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही थी।

इसी दौरान मंगलवार की सुबह दस बजे चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय को मुखबीर से सूचना मिली कुछ आरोपी एक जगह एकत्रित होकर कहीं भागने के फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके हैदरगंज गांव में स्थित भीमराव अंबेडकर विद्यालय के पास से नामजद दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मरदह थाना प्रभारी शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नामजद आरोपियों में मनीष कुमार 25 वर्ष, शिवानंद 23 वर्ष, राजन कुमार 22 वर्ष, बलवंत कुमार 30 वर्ष, प्रेमप्रकाश राव उर्फ गोविन्द 20 वर्ष, शिवकुमार 19 वर्ष, आशुतोष कुमार 20 वर्ष, जमुना प्रसाद 22 वर्ष, मयंक कुमार 25 वर्ष, आनंद कुमार 27 वर्ष को संबंधित धारा 188, 269, 147, 336, 353 के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है और शेष लोगों की तलाश सरगर्मी से जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय, नायब दरोगा सचितानंद तिवारी, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव, अजय प्रसाद, विष्णु पाल, अनिल कुमार, होमगार्ड राजकुमार शामिल रहे।

Leave a Reply