गाजीपुर-लाँकडाउन में पुर्व प्रधान का पुत्र गंगा में डूबा

गाजीपुर। रेवतीपुर थानाक्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी अखिलेश पाल आयु 20 पुत्र पूर्व प्रधान विजयपाल मंगलवार की सुबह दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। गंगा मे वह स्नान करते वक्त डूब गया जबकि उसके अन्य तीन दोस्तों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से अखिलेश के शव की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रेवतीपुर के पूर्व प्रधान विजय पाल का पुत्र अखिलेश दोस्तों के साथ क्षेत्र के नारायणपुर गंगाघाट पर स्नान करने गया हुआ था। गंगा में नहाते वक्त अखिलेश अपने चारों दोस्तों के साथ गंगा की धारा में बहने लगा।गंगा में बह रहे युवाओं की चींख- पुकार का शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह 3 युवकों को बचा लिया लेकिन घंटों तक तलाश के बावजूद अखिलेश का कोई पता नहीं चल सका। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस समेत पुलिस विभाग के अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से अखिलेश की तलाश की जा रही है, वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अपुष्ट खबरों के अनुसार अखिलेश काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी का छात्र था।

Leave a Reply