गाजीपुर-लाँकडाउन में मदद् पानेवालों का नाम रहेगा गोपनीय

गाजीपुर-भारतीय जनता पार्टी मंडल जखनियां द्वितीय से भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे के प्रयास से चल रहे निरंतर सहयोग अभियान के तहत आज एक फोन काल के तुरंत बाद मंडल अध्यक्ष मनोज यादव की टीम ने पहुंचाया गरीब दलित महिला को मोदी कीट।स्मरण रहे कि वैश्विक महामारी झेल रहे क्षेत्रवासियों को जरूरतमंदों की सूची बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन पैकेट, मास्क व सैनिटाइजर वितरण का कार्य शुरू किया है lनिरंतर चल रहे इस अभियान के तहत भाजपा मंडल जखनियां द्विती की टीम ने अपने कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करके जरूरतमंदों से अपील किया था कि अपने क्षेत्र में यदि कोई नितांत जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति है, तो उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा वह अपनी परेशानी बताएं ,जिसके तहत आज सुबह ही एक वृद्ध दलित महिला जो अकेली निवास करती हैं ग्राम पंचायत चुरामनपुर दलित बस्ती से फोन आया, कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही वृद्ध महिला को मोदी की कीट उनके घर पहुंचा कर प्रणाम किया।मोदी कीट में उपलब्ध सामग्री देखकर वृद्ध के आंख में आंसू छलक आए l कार्यकर्ताओं ने ढांढस बनाया और कहा कि यह सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति की सेवा में कार्य कर रही है ।आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपके साथ हैं lसंबंध में भाजपा नेता अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मंडल अध्यक्ष की टीम ने जरूरतमंदों का सहयोग और विकलांगों की सूची बना रखी है ,आज 6 परिवारों में राशन पैकेज दिया गया, कल रविवार को जरूरतमंद केवल दिव्यांगजनों को राशन किट दी जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान ,अजय पांडे, श्रवण सिंह रघुवंशी ,डॉक्टर चंद्रजीत राम, रामप्यारे यति रहे।