गाजीपुर-लाँकडाउन में मानवाधिकार की टीम भी शहर में सक्रिय

गाजीपुर-डीएसएचआरडी( मानवाधिकार) की टीम ने दिन रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र में जैसे राजदेवपुर देहाती, खोवामंडी, टेड़वा, मिश्रवलिया, बकुलियापुर, अंधऊ, चंद्रशेखर नगर आदि जगहों पर लॉक डाउन में गरीबों और असहायओ को राशन वितरण किया एवं माक्स, सेनेनैटर, साबुन, सर्फ आदि चीजों का वितरण किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि हमारा संगठन अपना अपना चंदा एकत्रित कर के गरीबों को जब तक लॉक डाउन खत्म नही हो जाता तब तक राशन के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुएँ का वितरण किया जाएगा। राशन वितरण में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रहरि, जिला महासचिव अमित अग्रहरि, उपाध्यक्ष विनय तिवारी, जिला प्रवक्ता संजय वर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील सोनी आदि लोग सम्मलित थे।