गाजीपुर: लाखों के आभूषण लूट, लूटेरे फरार

गाजीपुर: आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी एक सर्राफा कारोबारी गाजीपुर जनपद के सादात निवासी सर्राफा कारोबारी को उसके आर्डर का सोने चांदी का माल पहुंचने के लिए आ रहा था कि सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव के पास दो बाइक सवार लूटेरों ने शाम 6:00 बजे के लगभग तमंचे की नोक पर सर्राफा कारोबारी से दो लाख मूल्य के सोना, चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए । लूट का शिकार हुए सर्राफा व्यवसाई ने अपने साथ घटित घटना से सादात पुलिस को अवगत कराया। लूट की जानकारी होते ही सादात थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के देवगांव निवासी सत्यम सेठ पुत्र चंद्रशेखर गाजीपुर जनपद के सादात के वार्ड नंबर 5 निवासी संतोष सेठ पुत्र मानिकचंद के आर्डर का माल जिसमें 40 ग्राम वजन का सोने का लॉकेट, 14 नथिया,20 जोड़ा कुंडा, 25 बुंदे लेकर आ रहे थे। सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव के पास लुटेरे उन्हें लूट कर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार लूटे गए आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। पीड़ित सर्राफा कारोबारी की वाराणसी के रेशम कटरा में दुकान है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।