गाजीपुर-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर के प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता एवम राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ कमल नयन यादव को सेवानिवृत्त के उपरांत डायट मे सम्मान समारोह आयोजित अविस्मरणीय विदाई दी गई। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक श्री सोमारू प्रधान ने सफल स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं देते कहा कि सिर्फ डॉ साहब प्रवक्ता ही नहीं एक अभिभावक की भूमिका में इस डायट को प्रारंभ से सींचा और सवारा है।आपके व्यक्तित्व और कृतिवत्व को हमेशा याद रखा जाएगा।वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी आपका जुड़ाव डायट से आगे भी जारी रहेगा। वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है, बल्कि वह जीवन प्रर्यन्त समाज में अपने ज्ञान के जरिए सीख देता रहता है।शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए समाज में सदैव सक्रिय रहता है।विदाई के इन पलों में प्रवक्ता,छात्र-छात्राएं वक्ता गण समस्त कर्मचारी भावुक हो गए। इस दौरान प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ सिंह भी भाव विह्वल दिखे। विदाई के इस अवसर शुभकामनाएं देते हुए डॉ कलन नयन ने कहा कि लगभग 28 वर्षो से डायट से जुड़े होने के कारण काफी अपनापन महसूस करता रहा हूं इसे रोक पाना संभव नहीं होगा। वहीं विदाई स्वरूप डॉ सिंह को स्मृति चिन्ह ‘भारतीय संविधान’ एवं ‘श्रीमद्भागवत गीता’,शॉल सहित अंगवस्त्र अन्य सामग्री आदि भेंट किये गये।डायट के बच्चों द्वारा भी उन्हें उपहार,स्मृतिचिन्ह भेंट किये गये। इतना ही नहीं दर्जनों छात्राओं ने भी अपने गुरु को भेंट समर्पित किया।मौके पर वक्ताओं ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ,मृदृभाषी, सहृदय एवं समर्पित प्रवक्ता बताया।डायट प्राचार्य द्वारा सेवानिवृत्ति के पश्चात सेवांत लाभ के समस्त कागजात भी इस दिवस पर सौंपे दिए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के प्रशिक्षुओ द्वारा स्वागतगान से जबकि समापन विदाई गीत से किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता शिव कुमार पांडेय डॉ अर्चना सिंह डॉ सर्वेश राय,आलोक कुमार,अभयचंद्रा,राजवंत सिंह, डॉ मंजर कमाल,बृजेश कुमार डॉ अनामिका,आलोक तिवारी, राकेश यादव,सुमन तिवारी अंकिता सिंह,निधि सोनकर,डॉ साजिया रसीदी वरिष्ठ सहायक मनोज गुप्ता कनिष्क सहायक डॉ गौरव जसवाल शीलभद्र रमाकांत चौधरी,कृपा द्विवेदी मुकेश सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन के डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने किया। रिपोर्टर-अरविंद यादव
रिपोर्ट : संवाददाता