ग़ाज़ीपुर-वह मंजर कितना भयावह रहा होगा यह कल्पना कर के ही रोम-रोम सिहर उठता है जब एक विवस और लाचार मां समेत तीन मासूमों द्वारा जहर खा लिया गया होगा। जमानियां कस्बा से एक मामला प्रकाश में आया है। जमानिया कस्बा के लोदीपुर मोहल्ले में हुई इस घटना के बाद पुरे मुहल्ले मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां मां की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय कस्बा के लोदीपुर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक की पत्नी नासरीन आयु 35 वर्ष ने स्वंम जहर पीने के साथ ही अपने तीन बच्चों अनसा आयु 5 वर्ष , कासिफ आयु 2 वर्ष और अलिफ़ा आयु 9माह को जहर खिला दिया। जिससे चारो की हालत खराब होने लगी। जिसे बाद आनन फानन में परिजनों और आस पड़ोस के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन गाजीपुर जिला चिकित्सालय आते-आते नासरीन ने दम तोड़ दिया। सभी मासूमो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
