गाजीपुर-लापता छात्रसंघ अध्यक्ष हिरोइन तस्करी में वलियां में गिरफ्तार

गाजीपुर- वर्तमान स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्र संघ अध्यक्ष संपूर्णानंद यादव की तलाश में जब गाजीपुर की पुलिस दर-दर भटक रही थी, उसी दौरान वलियां पुलिस ने संपूर्णानंद यादव को अपने एक साथी के साथ 850 ग्राम हीरोइन तथा एक अदद तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर रखा था ।इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब वलियां पुलिस पत्रकार वार्ता कर रही थी। वलियां जनपद के रसडा कोतवाली, स्वाट टीम ,सर्विलांस सेल,एंटी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र सेल आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा कल चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 850 ग्राम हीरोइन एक तमंचा,3 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक एवं प्रभारी स्वाट, सर्विलांस टीम प्रभारी एंटी एक्टार्सन आजमगढ़ के द्वारा वलियां -गाजीपुर बार्डर के सिधागर घाट बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की चेकिंग के दौरान गाजीपुर से गोरखपुर जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया जिन की तलाशी से मनोज सिंह यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम भटौली थाना शहर कोतवाली गाजीपुर के कब्जे से पिट्ठू बैग में सफेद प्लास्टिक में 450 ग्राम नाजायज हीरोइन के साथ तमंचा, कारतूस बरामद किया गया । जबकि दूसरे अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गाजीपुर पीजी कॉलेज के छात्र संघ का अध्यक्ष संपूर्णानंद यादव पुत्र शशिकांत यादव ग्राम खजुहा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर के पास के पिट्ठू बैग में रखें प्लास्टिक में से 400 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद किया गया।

Leave a Reply