गाजीपुर-लालू नें किया अग्नि पिडित परिवार की मदद्

गाजीपुर-दिनांक 13अप्रैल को देर सायं जखनियां तहसील अन्तर्गत गुम्मा ग्राम निवासी राजेश राय के घर में गैस सिलेंडर फट जाने से बूरी तरह आग लग गयी जिससे घर में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । घर में न खाने को राशन न पहनने को कपड़ा बचा । कोरोना महामारी के चलते गरीब का चुल्हा जलना तो मुश्किल था ही घर में आग लग जाने से पीड़ित परिवार के और मुश्किल आन खड़ी हो गई है । ऐसे संकट के समय स्थानीय निवासी समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह लालू ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर खाने के लिए राशन और पहनने के लिए कपड़े भेंट कर आंशिक और तात्कालिक रूप से मदद पहुंचाई ।
इस अवसर पर राजेश राम, अनिल कुमार गौतम,रामसजोर राम, तथा तमाम ग्रामवासी मौजूद थे। ।