अन्य खबरें

गाजीपुर-लूटेरा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गाजीपुर- हत्या के प्रयास मामले में लंबे समय से वांछित एवं अपराधियों के गिरोह के सरगना को नंदगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल किया है।पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रसूलपुर निवासी उमेश यादव उर्फ छोटू लूट करने वाले गैंग का सरगना है और अपने साथियों के साथ वह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गैंग के ऊपर जनपद में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि गुरूवार को तड़के 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लूट गैंग का सरगना उमेश यादव उर्फ छोटू पहाड़पुर चौराहे पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही राजेश कुमार त्रिपाठी मय फोर्स वहां पहुंचे और वहां हल्की मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार करके थाने लाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हिस्ट्रीशीटर भी है और गृह जनपद के अलावा आजमगढ़ व जौनपुर में भी इस गैंग पर लूट व अन्य घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। बीते 5 जून को सम्मनपुर निवासी कासिफ अहमद पुत्र आफताब पर हुए जानलेवा हमले में इसके अलावा 4 अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया कि जल्द ही उन्हें भी गिफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। बदमाश को गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम में सोबरन यादव, अजय गुप्ता, मु. कासिम आदि पुलिस के जवान सामिल थे।

Leave a Reply