गाजीपुर- लूट मे नाकांम लूटेरो ने किया अपहरण

गाजीपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बधवा के पास स्थित V 2 माल से रूई मण्डी निवासी दो  बहने खरीद दारी कर निकल कर धर के घली ही थी कि अचानक बारिष होने लगी। बारिष से बचने के लिये दोनो बहनो ने सडक के किनारे एक मकान के बर्जा के निचे खडी हो गयी। अचानक उनके ठीक बगल मे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर उ०प्र०32-5055 आकर खडी होती है और उसमे से दो नौजवान उतरते है और दोनो युवतीयों से उनका आभुषण लूटने का प्रयास करते है। युवतियो के प्रतिरोध के कारण लूट मे नाकाम लूटेरो ने दोनो युवतियों मे से एक रोजी फातिमा पुत्री फिरोज निवासी रूई मण्डी को जबरन गाडी मे खींच कर डाल लेते है और फरार हो जाते है। रूई मण्डी निवासी फिरोज के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात लोगो के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर बिबेचना मे जूट गयी है।

Leave a Reply