गाजीपुर -18 फरवरी, 2021 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गाजीपुर और क्षेत्रीय ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लेखपालों का तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण का आरम्भ किया गया, जिसका उदघाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया, प्रतिभागियों में से कतिपय प्रतिभागियों द्वारा दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना करा कर अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया आपदा / बाढ़ के दौरान लेखपालों की अहम भूमिका रहती है इसी के दृष्टिगत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है आपदा पूर्व तैयारी आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुशील यादव प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी, आनंद श्रीवास्तव सहायक प्रभारी, मास्टर ट्रेनर कन्हैया द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अशोक राय द्वारा किया गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma