गाजीपुर: लेखपाल पर जानलेवा हमला, हमलावर फरार
गाजीपुर: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हरपुर वार्ड निवासी लेखपाल जनक यादव आयु 35 वर्ष सेवराई तहसील में कार्यरत है। वह बुधवार की शाम को तहसील में अपना काम समाप्त कर बाइक से दिलदारनगर जा रहे थे ।वह जब उसिया गांव के पास पहुंचे इसी दौरान बाइक सवा तीन लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और बगैर किसी सवाल जबाव के अचानक लेखपाल के सिर पर लोहे के राड़ से प्रहार कर दिया। अज्ञात हमलावरों के इस प्रहार से लेखपाल जनक यादव अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़े। हमलावरों ने जब राहगीरों को अपनी तरफ आता देख तो मौके से भाग खड़े हुए।लेखपाल पर हमले की जानकारी मिलते ही अन्य लेखपाल मौके पर पहुंचे और हमले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दिलदारनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लेखपाल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई।साथी लेखपाल पर हमले की जानकारी होते ही लेखपालों में आक्रोश फैल गया। लेखपाल संघ सेवराई के अध्यक्ष झीगुरी राम ने हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है।घायल लेखपाल के तहरीर पर थाना अध्यक्ष दिलदारनगर ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है हमलावर बहुत जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।