गाजीपुर-लेथा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया असहायों की मदद्

गाजीपुर-करोना जैसे वैश्विक महामारी होने के कारण आज पूरा देश लाकडाउन स्थिती में हैं लेथा चैरिटेबल संस्था के द्वारा करंडा क्षेत्र में गरीब, मजदूर, विधवा असहाय, विकलांग आदि लोगो को चावल, आटा, दाल, चीनी, हल्दी, गरम मसाला, पेस्ट, हैंडवाश, साबुन इत्यादि 12 वस्तुएं वितरित की गई यह कार्यक्रम लेथा चैरिटेबल संस्था द्वारा पिछले 20 दिनों से लगातार जनपद गाजीपुर में चल रहा है और असहाय लोगों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है और सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचे रहने की हिदायत भी दिया गया इस सामाजिक कार्यक्रम में असहाय लोगों को संस्था द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा और इस समय लाकडाउन का पालन अपने घरों में रहकर करें ।
यह कार्यक्रम करंडा क्षेत्र के गांव आरी पहाड़पुर, दीनापुर, कुचौरा और लीलापुर में वितरित किया गया इस मौके पर उपस्थित लेथा चैरिटेबल ट्रस्ट के राज्य समन्वयक प्यारे लाल जी,नीतीश कुमार, दीपक कुमार, देव प्रकाश और गीता इत्यादि लोग मौजूद थे।