गाजीपुर-लोकार्पित हुआ जलनिगम की टंकी
गाजीपुर। जमानिया तहसील के गरुआ मकसूदपुर गांव में जलनिगम द्वारा नवनिर्मित 6 सौ लीटर पानी टंका का लोकार्पण ग्राम प्रधान रेनू राय ने शनिवार को किया। इसके बाद पानी टंकी परिसर में बनाए गए लान को ग्राम प्रधान द्वारा गंगौती वन का नाम दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि इस टंकी लाभ गरुआ मकदूसर गांव के साथ ही डुहिया, कासीमपुर रसैया और पिपरा गांव को मिलेगा। इस गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशाना होना पड़ता था। अब उन्हें शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, की परिभाषा समझते हुए इसका इस्तेमाल करें। किसी भी हाल में पानी की बर्बादी न करें। अंत में जलनिगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने लोगों को जलनिगम परिसर में मौजूद गंगौती वन को हरा-भरा रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर जलनिगम के जेई, बीडीओ जमानिया हरिनारायण, प्रधान प्रतिनिधि संजय राय मंटू, शुकुल राय, गुलाब राम, संजय यादव, प्रमोद राय, रमेश यादव, जीरा देवी, भगेलू राय, रघुवर राय, सुनील यादव आदि मौजूद थे।