गाजीपुर-वनसुअरा के हमले से किशोर की मौत

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के पडिता गांव में बुधवार की सुबह एक जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे आधा दर्जन लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर मरदह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

बुधवार की सुबह पडि़ता गांव में कुछ लोग खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे।इसी दौरान सुबह 8:00 बजे के लगभग कहीं से भटकते हुए एक जंगली सूअर आ गया और खेत में काम कर रहे लोगों के ऊपर हमला बोल दिया। जंगली सूअर के हमले पडि़ता गांव निवासी रंपत यादव, विवेक कुमार,प्रिंस यादव, नागेंद्र पासवान, गुलशन पासवान मामूली रूप से जख्मी हुए, जबकि मंजीत यादव आयु 17 वर्ष पुत्र अवधेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजन उसे आनन-फानन में उपचार हेतु एक चिकित्सालय में लेकर गए जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई ।

मृत किशोर कक्षा 10 का छात्र था,उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।इस घटना को लेकर आसपास के गाँवों कैथवली, रायपुर,मरदह, जागोपुर ,बाघपुर आदि गांव के किसानों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में थाना प्रभारी मरदह शरद चंद त्रिपाठी ने बताया कि वनसुअरा के हमले में मनजीत के मौत की सूचना मिली है ,लेकिन बनसुअरा के मारे जाने की सूचना नहीं है।मृत किशोर की माँ चिंता देवी की तहरीर पर शव को कब्जे में ले लिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर एसडीएम को रिपोर्ट दी है। एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्या ने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply