गाजीपुर-वह तो घर नहीं पंहुचा ,उसके मौत की खबर पंहुची

गाजीपुर-चंदौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत अवती गांव निवास रामप्रवेश सिंह का बेटा अरुण कुमार सिंह आयु 25 वर्ष पुत्र रामप्रवेश सिंह मंगलवार को बाइक से मऊ अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में जा रहा था। इसी बीच शाम को करीब पांच बजे कासिमाबाद – मऊ मार्ग पर सिधउत मोड़ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर की एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजवाते हुए दुर्घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जैसे ही उनकी नजर मृतक अरुण पर पड़ी, वह दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि अरुण बिन बताए घर से निकला था। हम लोग उसके घर आने का इंतजार कर रहे थे। वह तो लौटकर घर नहीं पहुंचा, लेकिन उसकी मौत की खबर मिली। मृतक अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था।