ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर-वारंटी लालबाबू गुप्ता गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य मय हमराह के वारण्टियों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत NBW के क्रम में वारण्टी लालबाबू गुप्ता पुत्र स्व0 सिगार चन्द गुप्ता निवासी देवैथा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष को ग्राम देवैथा से समय करीब 10.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता–
1. लालबाबू गुप्ता पुत्र स्व0 सिगार चन्द गुप्ता निवासी देवैथा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री बालेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन थाना जमानियाँ गाजीपुर ।

  1. का0 कुन्दन गोड़ थाना जमानियाँ गाजीपुर।
  2. हो0गा0 ACC अखिलेश कुमार, थाना जमानियाँ गाजीपुर ।
  3. हो0गा0 पीसी रवीकान्त, थाना जमानियाँ गाजीपुर।
  4. हो0गा0पीसी रमन कुमार थाना जमानियाँ गाजीपुर।