गाजीपुर-वाराणसी की बसे, आज से चौका घाट से चलेंगी

गाजीपुर बस आपरेटर यूनियन की बहुप्रतिक्षित माँग अन्त: वाराणसी प्रशासन ने मान ही लिया। गाजीपुर के बस मालिक वाराणसी प्रशासन से काफी दिनो से अपनी बसो का संचालन चौकाघाट से करने की माँग कर रहे थे जिसे वाराणसी के आरटीओ व प्रशासन ने कल मान लिया। बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जयप्रकाश सिह के अनुसार गाजीपुर से वाराणसी जाने वाली बसें यात्रीयों को चौकाघाट उतार कर पीली कोठी बस स्टैन्ड पर खडी होगी और मात्र पाँच बस ही नंम्बर के अनुसार चौकाघाट लकडी स्टाल पर खडी होगी। अब तक गाजीपुर से जाने वाली बसें आशापुर तक ही अपनी सेवा देती थी।

Leave a Reply