गाजीपुर-वाहन चेकिंग के दौरान 3.95 लाख बराबर

गाजीपुर-लोकसभा चुनाव को शांति व सकुशल समपन्न कराने हेतू प्रशासन काफी सक्रिय और चौकन्ना है। असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और दबाव बनाए रखने के लिए पुलिस जगह-जगह वाहनों की तलाशी लेने का क्रम लगातार जारी रखें हुए है। इसी अभियान के तहत सीओ सिटी डा० तेजवीर सिंह व शहर कोतवाल धन्‍नजय मिश्रा अपने हमराहियो के साथ आज मंगलवार की दोपहर रौजा पिकेट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,इसी दौरान 3 लाख 95 हजार रूपये नकद ले कर हिरा लाल यादव नामक सज्जन पुलिस के हंथे चढ गये।प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अंधऊ गांव निवासी हिरा लाल यादव अपने चार पहिया वाहन से सामान की खरीदारी करने के लिए वाराणसी जा रहें थे तभी रौजा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रूपये को बरामद कर लिया। रूपये का लेखा-जोखा मौके पर प्रस्तुत नही कर पाये तो पुलिस ने रूपये को सीज कर दिया।

Leave a Reply