गाजीपुर- वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुआ 85 हजार नकद-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये गाजीपुर की पुलिस और प्रसाशन आचार संहिता लागू होने के बाद से ही काफी सक्रिय है। इसी व्यवस्था के अनुपालन के तहत दुल्लहपुर थाना के पास गाजीपुर आजमगढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग पर उड़न दस्ता टीम प्रभारी अनिल सोनकर और थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सयुक्त चेकिंग अभियान शाम 4 बजे कर रहे थे कि तभी गाजीपुर की ओर से आ रही लग्जरी वाहन को रोककर चेकिंग की गयी। जिसपर वाहन स्वामी अमेठी जिला निवासी श्याम बाबू के बैग से 85 हजार नकद बरामद हुआ। बरामद पैसों के बारे में पूछने पर पैसा के कोई ब्यौरा न देने के कारण वाहन का चालान करते हुए पैसे जब्त कर अगली कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply