गाजीपुर वाह रे मंत्री जी कला धन सफेद करने का तरीका आप ने खोज ही लिया

image

गाजीपुर -समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता और पुर्व मंत्री ने आखिर कार काला घन सफेद करने का तरीका खोज ही निकाला । बहुत शोध करने के बाद मंत्री जी ने जो तरीका निकाला है उस के अनुसार , उनके विधान सभा क्षेत्र मे पी.डब्लू.डी, आर.ई.एस.एरिगेशन, माईनर , पर्यटन ,समाज कल्याण निर्माण निगम सहित अनेकों विभागों मे जिन जिन लोगों ने ठेकेदारी कराया है , उन सभी ठेकेदारों के पास मंत्री जी ने 25 से लेकर 30 लाख के पुराने 500और1000 के नोट बदलने के लिए भीजवा भी दिया है और अभी भी भिजवा रहे है। पुर्व मंत्री के ठेकेदार अपने ठेके पर काम करने वाले 25-50-75-100 मजदूरों को बुलाकर , मजदूरों के परिवार मे कितने बैंक खातेदार है पता करने के बाद प्रत्येक खातेदार को प्रतिदिन   9000/ रू० बदलने के लिये दे रहे है। प्रत्येक मजदूर व उसके परिवार का प्रत्येक खातेदार एक दिन ने 9000/रूपये अपने दो  खाते से नोट बदल कर दे रहा है बदले मे मजदूर को दिहाडी के रूप रू०1000/ दे रहा है।

Leave a Reply