गाजीपुर-विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित

गाजीपुर 28 अपैल-मुख्य विकास अधिकारी, श्रीप्रकाश गुप्ता, गाजीपुर ने बताया है कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से निपटने हेतु विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर जनपद स्तर पर दो नोडल अधिकारी एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने तथा प्रतिदिन, निर्धारित प्रारूप पर सूचना ई-मेल के माध्यम से प्रेषित करने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होने ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से निपटने हेतु जनपद स्तर पर श्री भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी, गाजीपुर को सहनोडल अधिकारी तथा पेयजल समस्या हेतु चिन्हित अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों के लिये दूसरे सहनोडल अधिकारी के रूप में ब्रहम्मानन्द, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जलनिगम द्वितीय, गाजीपुर को नामित किया जाता है। नामित सहनोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जिला मुख्यालय/विकास खण्ड मुख्यालयों पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कराते हुए पत्र में दिये गये निर्देशो के अनुसार तत्काल अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायें।