ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: विज्ञान क्विज प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित हुए

गाजीपुर:राष्ट्रीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर सदर गाजीपुर के शामिल हुए बच्चों को आज विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। पिछले माह की 4 अक्टूबर को ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शामिल अमन मौर्या कक्षा 6 एवं करन बिंद व खुशी प्रजापति कक्षा 8 के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतिम सूची में स्थान प्राप्त कर ब्लाक स्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाया एवं अमन मौर्या ने जनपद स्तर पर 29 अक्टूबर को हुए प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया। इन बच्चों को आज समस्त शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा एक सेट यूनिफॉर्म के साथ तीनों छात्रों को एक एक ज्योमेट्रीबॉक्स, पेन,कॉपी, कलर आदि दिया गया। अमन मौर्या जनपद की प्रतियोगिता से लौटने पर अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को एक संदेश दिया कि जीवन में सब कुछ साथ छोड़ सकता है लेकिन इन गुरुओं का दिया गया हमें ज्ञान कभी साथ नहीं छोड़ेगा।

छात्र /छात्राओं एवं शिक्षकों ने अमन की इस कही हुई बात पर ताली बजाकर उत्साहवर्धन किये।अन्य बच्चे अपने विद्यालय के इन बच्चों को देखकर काफी प्रफुलित हुए।
इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के लिए सहायक अध्यापिका सुधा दूबे ने अपने विषय से हटकर प्रोजेक्ट वर्क बनाने में समय दिया एवं आज के कार्यक्रम का सफल संचालन भी उनके द्वारा किया गया।